Saturday, 24 May 2014

इस बार




मेरे ज़हन में एक बात अक्सर आया करती थी। भला क्यों मेरे माता पिता ने मेरा ऐसा नाम रखा जिसका सिर्फ एक ही मतलब निकलता था जो कहता था की मेरा नाम मेरे माता और पिता दोनों के नाम के आखिरी अक्षरों को जोड़ कर बनाया गया है। शुभमूर्ती  का ती और कल्पना का ना तीना जी हाँ घर में मेरे मुझे लोग तीना बुलाते हैं ओर शुद्ध बोलू तो तिना कह लीजिये। मेरी मित्र मंडली में बहुत कम लोगों को ही ये बात पता है। ज़्यादातर लोग मुझे टीना कहते हैं मेरे नाम का अपभ्रंश भी मेरे कुछ दोस्तों ने कर दिया है और वो मुझे टिनटिन नाम से संबोधित करते हैं।
फिर एक दिन अचानक ही मुझे पता चला की मेरे नाम का मतलब भी है। और बड़ा अच्छा भी लगा TINA का मतलब है There Is No Alternative। एक अंग्रेज़ प्रधानमंत्री (Margaret Thatcher) का दिया गया यह नारा दरअसल free trade, free market ओर खासकर globalization के पक्ष में बात करता है। नए जमाने में दुनिया को आगे बढ़ाने का एक मात्र उपाय है ऐसा दर्शाता है यह नारा।
दूसरा सीधा साधा अर्थ इसका यह भी निकाला जा सकता है की भाई इस दुनिया में किसी भी विचार, मान्यता, धर्म, ism या फिर कर्म से अलग उसके अलावा कोई विकल्प नहीं हो सकता। किसी एक सवाल के दो जवाब नहीं हो सकते, किसी एक मुसीबत को सुलझाने के दो उपाय नहीं हो सकते, इत्यादि। पर दूसरी ओर यह भी सही है की सच्चाई, ईमानदारी, पर्यावरण, एकनिष्ठा और मेहनत का दूसरा विकल्प नहीं मिलेगा आपको।
मैं सोच समझ कर अपने विचार बनाए हैं और इस विचार को नहीं मानती की भाई जीवन में बस एक ही रास्ता है। अजीब है मेरे विचार मेरे नाम के बिलकुल उलट हैं। भारतीय सभ्यता के प्रचालन के मुताबिक मेरा नाम मेरे विचारों को दर्शना चाहिए था। पर नहीं, ऐसा नहीं हुआ और अब आलम यह है मैं दुखी तो नहीं हूँ पर थोड़ी अजीब सी मनः स्थिति है। न ही मैं विकास के इन नए तरीकों से ही सहमत हूँ और globalization और पूंजीवाद के नकारात्मक पहलुओं को भी सुनती और पढ़ती आई हूँ तो लगता है यह हम किस दिशा में जा रहे हैं। ऐसी दिशा क्यों जा रहे हैं, जो गरीब और अमीर के बीच के पैसा कमाने की होड को और बढ़ावा दे रहा है। गरीब और गरीब तो हो ही रहा है साथ ही उस गरीब की पैसे कमाने की ज़रूरत भी बढ़ती जा रही है।
यह लेख मैं तब लिख रही हूँ जहां से मेरा भारत देश एक नई दिशा में अगभग छलांग ही लगाने वाला है (ऐसा कुछ लोगों का मानना है)। इस बार मुझे मेरे ही नाम को गलत साबित करने का मन कर रहा है।

इस बार कुछ ऐसा हो के बस सब ठीक हो जाए,
इस बार कुछ ऐसा हो की एक नन्हा पौधा बड़ा पेड़ बन पाये,
इस बार जो इंतज़ार हो,
तो इस बार शुरुआत तुमसे हो,
इस बार पहल तुम करो,
और इस बार मुझे अफसोस न हो,
पर जब इस बार तुम आओ ,
कुछ ढलते सूरज की रोशनी लाओ,
और कुछ रात के चंद की रौशनी फैलाओ,
उस पूरे चाँद को देख तुम भी पूरे हो जाओ,

इस बार सब की बारी हो,
इस बार अच्छे दिन आयें,
इस बार के आम मीठे हों,
और इस बार की मिर्ची भी तीखी हो,
और हर हाथ तरक्की हो,
हर चेहरा बस मुस्कुराए,
इस बार किसी ने आयतें अच्छी लिखी हैं,
किसी के आरती में सुर है,
तो कोई बस बैठा तल्लीनता से सुन रहा होगा।
काश के इस बार कुछ ऐसा हो जाए,
की मेरा नाम झूठा बन जाए।
मेरे नाम के मायने बादल जाएँ,
काश के और सोरत बन जाए,
की सोहबत हमे किसी और की मिल जाए,


पर इस बार के मेरे खयाली पुलाव बड़े मीठे है,
कश्मीरी हैं, खूब सारे काजू और बादाम है,
पर इस बार फर्क सिर्फ इतना है,

इस बार मुझे पता है,
स्वप्न और खयाल ही हैं ये सारे,
सपने की दुनिया से बाहर निकाल हकीकत यह है,
की इस बार ऐसा कुछ न होना है,
इस बार की आशा और निराशा से कोई फर्क नहीं पड़ता,
क्योंकि इस बार मेरे पास सच में मेरे नाम की ही तरह,
कोई विकल्प नहीं है।

Saturday, 17 May 2014

Pity the nation

“Pity the nation that is full of beliefs and empty of religion.
Pity the nation that wears a cloth it does not weave
and eats a bread it does not harvest.

Pity the nation that acclaims the bully as hero,
and that deems the glittering conqueror bountiful.

Pity a nation that despises a passion in its dream,
yet submits in its awakening.

Pity the nation that raises not its voice
save when it walks in a funeral,
boasts not except among its ruins,
and will rebel not save when its neck is laid
between the sword and the block.

Pity the nation whose statesman is a fox,
whose philosopher is a juggler,
and whose art is the art of patching and mimicking

Pity the nation that welcomes its new ruler with trumpeting,
and farewells him with hooting,
only to welcome another with trumpeting again.

Pity the nation whose sages are dumb with years
and whose strongmen are yet in the cradle.

Pity the nation divided into fragments,
each fragment deeming itself a nation.”


― Khalil GibranThe Garden of The Prophet

Thursday, 8 May 2014

लहरें आती जाती हैं।


                              


लहरें आती जाती हैं।
गहरे सागर से निकलती
ये तेज़ तर्रार लहरें
बिलकुल मेरे विचारों जैसी हैं।
उफान भरे मेरे मन में आती तो हैं।
पर शांत हो चली भी जाती हैं।

ये लहरें जो आती हैं,
ये लहरें जो जाती हैं।
बुलबुले बनाती हैं
और इस नीयती के साथ की एक दिन तो फूट ही जाना है।
ठंडी हो मुझे सताती हैं।
बिलकुल नमकीन, जैसे ज़िंदगी ही हों।
की कोई स्वाद ले तो मुह बिचकाए।
पर स्वाद लेने का लालच भी न छोड़ पाये।
मेरे पैरों तले की ज़मीन खिसका ले जातीं हैं।
हर वो एक कण जिसने मिलकर ये पल बनाए हैं।
धीरे धीरे बहा ले जातीं हैं।
ये बस तूफान नहीं लाती हैं,
ये तूफान के पहले की खामोशी,
या की तूफान के बाद की गाथा बयान कर जाती है।

ये जो लहरें आती हैं,
ये जो लहरें जाती हैं।
ऐसे करामात दिखतीं हैं,
देखो तो, तुम्हारे पीछे की रेत पर ,
तुम्हारे ही अस्तित्व की छाप को बहा ले जाती है।
मिटा डालती है,
तुम फिर चलते हो आगे बढ़ते हो,
वो फिर तुम्हें मिटाती है,
मेरी उत्कंठा, मेरी बैचनी है,
मेरे अस्तित्व को ज़िंदा रखने की।
मेरे अंदर उफान भरती ये लहरें,
कहीं मुझे ही तो बहा नहीं ले जाएंगी,
इन लहरों से लड़ना सीखो, झगड़ना सीखो,
अपने पैरों की छाप के मीट जाने का मलाल न होने दो,
आगे बढ़ो, क्योंकि एक और छाप तुम डालोगे,
क्योंकि देखो तो तुम आगे ही बढ़ते जाओगे।
क्योंकि तुम्हारे पैरों में इतनी ताकत है,
की तुम अपनी छाप छोड़ सको,
इसकी परवाह मत करो की पीछे का क्या होगा,
लहरों का आना तुम्हारे ऊपर नहीं
उनका जाना भी तुम्हारे ऊपर नहीं
बस, आगे बढ़ते जाना तुम्हारे ऊपर है,
हर उस कण के साथ बह जाना भी तुम्हारे ही ऊपर है।
हर उस एक कण में बस जाना भी तुम्हारे ऊपर है।

Koshish karne valon ki haar nahi hoti

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

--हरिवंशराय बच्चन